आर्थिक और सामाजिक परिषद्

इसमें 57 सदस्य होते है, जो कि महासभा द्वारा तीन वर्ष के लिए चुने जाते है। इसके निम्नांकित उद्देश्य है:-
  1. महासभा के सत्ताधिकार में संयुक्त राष्ट्र संघ के आर्थिक एवं सामाजिक कार्य-कलापों के लिए उत्तरदायी होना। 
  2. अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, स्वास्थ्य-संबंधी एवं शैक्षिक विषयों पर अध्ययन, प्रतिवेदन एवं अभिप्रस्ताव प्रस्तुत करना। 
  3. जाति, लिंग, भाषा और धर्म का भेद-भाव किये बिना मानव अधिकारों एवं मौलिक स्वाधीनता के लिए समान-भाव की अभिवृद्धि एवं सर्वत्र उनका पालन।